आज समाज डिजिटल, पानीपत:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के अभियान को भी शामिल किया गया है।
स्वस्थ होने तक दिया जाएगा राशन
अब शहरी विधायक प्रमोद विज ने प्रधानमंत्री के इस प्रमुख अभियान में एक बड़ा कदम उठाया है| विधायक विज ने शुक्रवार को पानीपत के 10 टीबी रोगियों को डिस्ट्रिक्ट टीबी नोडल ऑफिसर डॉ. ललित वर्मा की उपस्थिति में गोद लिया| विधायक विज की तरफ से इन टीबी रोगियों को स्वस्थ होने तक राशन देने की जिम्मेदारी ली गई है और इलाज में हर संभव मदद का निर्णय लिया है।|
इन्हें मिलेगी मदद
रूबी, अमरिंदर, चांदनी, अंजलि, संतरा, आशा, हर्ष, रामपति, लीलावती और किरण को पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज द्वारा राशन की मदद दी जाएगी| यह मदद मरीजों के स्वस्थ होने तक जारी रहेगी|
बत्रा कॉलोनी निवासी रूबी एवं अमरिंदर व् अन्य रोगियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विधायक विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीबी का रोगी होने के वजह से शरीर में कमजोरी आती है| इस दौरान खानपान की विशेष आवश्यकता होती है| विधायक द्वारा दी गई राशन की मदद के लिए हम उनके आभारी हैं |
प्रधानमंत्री मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़ने की अपील
प्रधानमंत्री माननीय श्री मोदी जी का सपना है कि अपना भारत 2025 तक टीबी मुक्त हो| इसी क्रम में जुड़कर मैंने भी पानीपत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में इन दस रोगियों की मदद का जिम्मा उठाया है | मैं शहर के नागरिकों से अपील करता हूँ कि टीबी मरीजों के साथ सहयोग बनाये रखें और हर संभव मदद करने का प्रयास करें |
ये भी पढ़ें : शहर के हजारों लोगों को मिलेगा ब्याज माफी योजना का लाभ
ये भी पढ़ें : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन को दिए 11 लाख रुपये
ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए आवेदन आमंत्रित
ये भी पढ़ें : देशबंधु गुप्ता कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर पौधारोपण
ये भी पढ़ें : एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक
Connect With Us: Twitter Facebook