- कैम्प में हुई 103 लोगों की टीबी की जांच
Aaj Samaj (आज समाज),TB Awareness Campaign , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता (आईएएस) के दिशा निर्देशानुसार आज कुलताजपुर के पास स्लम एरिया में टीबी जागरूकता अभियान व स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर सीरकत की। कैम्प में 103 लोगों की टीबी की जांच की गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से टीबी पर अच्छा कार्य किया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहना चाहिए। समय-समय पर स्लम एरिया मे इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच कैम्पों का आयोजन किया जाना चाहिए। इस मौके पर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव महेश गुप्ता के निर्देशानुसार इस कैम्प में हाईजैनिक कीट का भी वितरण करवाया गया। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को नारनौल में महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित स्लम एरिया मे एक मेघा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर टीबी अस्पताल से टीबीएचवी दीपक प्रकाश, एसटीएलएस मनोज कुमार, डीपीपीएम मनोज कुमार ने टीबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैंप में आयुष विभाग व जयपुर हार्ट अस्पताल की ओर से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा निशुल्क दवाईयां वितरित की।
इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग व जयपुर हार्ट अस्पताल से डॉ. पूजा, डॉ. विजय सिंह, डॉ. पूनम सैनी, डॉ. अमित यादव, डॉ. जयश्री, फार्मासिस्ट संजय व मनोज कुमार ने अपना सहयोग दिया।
यह भी पढ़े : Air Quality Management Commission : पर्यावरण की समीक्षा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक