- कैम्प में 134 लोगों की टीबी की जांच
Aaj Samaj (आज समाज), TB Awareness Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता (आईएएस) के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में आज हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत नारनौल में महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित स्लम एरिया में टीबी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
जिला रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि इस कैम्प में 134 लोगों की टीबी की जांच की गई इनमें से 9 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए जिन्हें चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ईलाज के लिए पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि रेडक्रास की ओर से स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से समय-समय पर इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता रहता है।
इस मौके पर रेडक्रास से डॉ. एसपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग से डॉ. मनीषा, डॉ. आजाद व डॉ. सतीश ने टीबी के दुष्प्रभावों, इससे बचाव एवं इसके इलाज के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर टीबी अस्पताल से टीबीएचवी दीपक प्रकाश, टीबी काउंसलर सरिता व सुनिता, रेडक्रॉस से राजीव व शोभा रानी मौजूद थी।
यह भी पढ़े : Cleanliness Campaign : राजकीय विधालय बारडा में विधार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
यह भी पढ़े : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री
Connect With Us: Twitter Facebook