Palwal News: पलवल में टैक्सी ड्राइवर को नंगा कर घुमाया

0
86
Taxi driver paraded naked in Palwal
Taxi driver paraded naked in Palwal

Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में टैक्सी ड्राइवर का हथियार के बल पर अपहरण करने, मारपीट व लूटपाट के बाद उसे बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसे जंगल में नंगा कर घुमाया और उसके मुंह पर पेशाब किया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चंगुल से मुक्त करा अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने थाना हथीन में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, घर्रोट गांव निवासी तेजवीर ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी बैठक में अन्य लोगों के साथ बैठकर हुक्का पी रहा था। उसी दौरान उसके पास एक फोन आया और उसे बैठक से बाहर बुलाया। उसने सोचा की वह टैक्सी चलाता है, टैक्सी की कोई बुकिंग के लिए आया होगा। उसने बताया कि जब वह अपनी बैठक से बाहर गया तो वहां एक ब्रेजा कार खड़ी थी। उसमें पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। तेजवीर के अनुसार उनमें से दीपक उर्फ बजरंगी नीचे उतरा और उसे कोली भरकर जबरन गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में राजेंद्र भी बैठा हुआ था। इन दोनों को वह पहले से ही जानता है। आरोपियों ने रास्ते में गाड़ी में उसके साथ मारपीट की। वह चिल्लाने लगा तो दीपक उर्फ बजरंगी ने पिस्टल निकाल कर उसकी कनपटी पर रख दिया। उसे ध्रमकी दी कि यदि अब चिल्लाया तो जान से खत्म कर दूंगा। टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि उसके बाद युवक उसे जंगल में ले गए। उसे गाड़ी से नीचे उतार कर लोहे की रॉड व डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। युवकों ने उसके मुंह पर पेशाब कर उसे नंगा करके जंगल में घुमाया। इसके बाद वे उसे मिंडकोला गांव में ले गए और वहां एक कमरे में उसे बंधक बना लिया। उसकी जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए। सूचना मिलने पर वहां पुलिस की डायल 112 की गाड़ी पहुंची और उसे बंधन मुक्त कराकर अस्पताल में दाखिल करा दिया। पुलिस ने इस संबंध में दीपक उर्फ बजरंगी व राजेंद्र सहित 5 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।