Punjab News : कर विभाग ने हजारों करोड़ के फर्जी बिलिंग घोटाले का पर्दाफाश किया : चीमा

0
119
कर विभाग ने हजारों करोड़ के फर्जी बिलिंग घोटाले का पर्दाफाश किया : चीमा
कर विभाग ने हजारों करोड़ के फर्जी बिलिंग घोटाले का पर्दाफाश किया : चीमा

2 स्वर्ण फर्मों द्वारा 860 करोड़ रुपये के फर्जी सोने की बिक्री-खरीद और 303 फर्मों द्वारा 4044 करोड़ रुपये के फर्जी लोहे की बिक्री-खरीद का पर्दाफाश

Punjab News (आज समाज) चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य कर विभाग की प्रवर्तन शाखा द्वारा की गई जांच में हजारों करोड़ रुपये के फर्जी बिलिंग घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। सोने का कारोबार करने वाली दो फर्मों ने 860 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए, जबकि लोहे का कारोबार करने वाली 303 फर्में 4044 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने में शामिल पाई गईं। इसके अलावा, 68 फर्मों ने अपनी फर्मों को दूसरों के नाम पर पंजीकृत करवाकर 533 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने में संलिप्तता पाई।

पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इन मामलों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर में सोने का कारोबार करने वाली एक फर्म की जांच करने पर प्रवर्तन विंग ने पाया कि उक्त फर्म ने सोने की खरीद-फरोख्त के लिए 336 करोड़ रुपये के सोने के फर्जी बिल बनाए थे। उन्होंने कहा कि जिन दो फर्मों से उक्त फर्म ने सोना खरीदा था, उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया है और इन फर्मों के पास सोना खरीदने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

लुधियाना स्थित फर्म का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उक्त फर्म ने 424 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों पर सोना खरीदा-बेचा। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी जिन दो फर्मों से उक्त फर्म ने सोना खरीदना दिखाया था, उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया है और इस मामले में भी इन फर्मों के पास सोना खरीदने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।