आज समाज डिजिटल, Rohtak News: अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में प्लेसमेंट सैल और टाईम इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता टाईम इंस्टीट्यूट के रिसोर्स पर्सन सतबीर सिंह व डायरेक्टर राजेश चौधरी रहे। मुख्य वक्ताओं का कॉलेज प्लसेमेंट सैल के इंचार्ज डॉ. शीशपाल राठी ने स्वागत किया।
ये भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण ह्रास पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित
विदेशों में पढ़ाई पर भी विस्तार से दी जानकारी
मुख्य वक्ता सतबीर सिंह ने कम्युनिकेशन स्किल के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आप किसी से कम्युनिकेशन कर रहे है तो आपको उसकी बातों को अच्छे से समझना होगा। क्योंकि जब तक आप सामने वाले की बातों को समझेंगे नहीं तब तक आप उसके साथ कैसे कम्युनिकेशन कर पाएंगे। इसलिए पहले सामने वाले पर्सन की बातों को अच्छे से समझें कि वो क्या कहना चाहते हैं कैसा एक्सप्रेशन दे रहा है और उसको अच्छे से समझने के बाद आप कुछ बोल सकेंगे। उन्होंने विदेशों में पढ़ाई पर भी विस्तार से जानकारी दी।
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स का हर जगह महत्व होता है
कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने बताया कि हर क्षेत्र में आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत काम आती है। आप कहीं पर जॉब करते हो, या आपका अपना स्वयं का कोई बिजनेस हो, एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स का हर जगह महत्व होता है। यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल का सुधार करना होगा।
इस अवसर पर डॉ.सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे
इस अवसर पर डॉ. शीशपाल राठी, डॉ. उषा छिल्लर, डॉ. मीनल मलिक, प्रतिभा सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : ताश के पत्तों से जुआ खेलते 6 गिरफ्तार, 37,700/- रुपए बरामद