Aaj Samaj, (आज समाज),Tau Devilal Expansion Scheme,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
चौधरी देवीलाल विस्तार योजना के तहत रविवार को जिला यमुनानगर के इंडियन नेशनल लोकदल कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में मौजूदा सरकार अपना जनाधार खो चुकी है। 2014 में कांग्रेस से दुखी होकर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी परंतु बीते लगभग 10 वर्षों से प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो गई है जनता अब उम्मीद की नजरों से इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ देख रही है 2024 में इंडियन नेशनल लोक दल की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि कहा कि इसके लिए पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी पार्टी द्वारा चौधरी देवीलाल विस्तार योजना बनाई गई है जिसके तहत पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने इलाके के हर व्यक्ति से मिले और अधिक से अधिक व्यक्तियों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत करवा उन्हें इंडियन नेशनल लोकदल के साथ जोड़ने का काम पाटिल नेता एवं कार्यकर्ता करें।
पूर्व विधायक ने कहा कि पूर्व में विरोधियों की बातों में आकर जो व्यक्ति पार्टी छोड़कर चले गए थे आज वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं पार्टी पदाधिकारी ऐसे व्यक्तियों से भी जाकर मिले और उन्हें पुनः पार्टी में शामिल कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जिला यमुनानगर चौधरी देवीलाल विस्तार योजना के तहत जिले के 200 के लगभग पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सढ़ौरा हल्के के 258 बूथों पर जाकर पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं नेता डॉ चंद्रप्रकाश एवं अनंतराम ठेकेदार अपने सैकड़ों समर्थकों सहित इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हुए। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने पार्टी में शामिल हुए सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल में उन्हें पूरा मान सम्मान मिलेगा। पूर्व विधायक ने पार्टी पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़ें : Rashifal 7 May 2023: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…