Tau devilal Bhagat Satbir Malik : आज देश की राजनीति में चौ. देवीलाल जैसी शख्सियत रखने वाला नेता नहीं : टीपू पौड़ियां 

0
254
Tau devilal Bhagat Satbir Malik
Tau devilal Bhagat Satbir Malik
Aaj Samaj (आज समाज),Tau devilal Bhagat Satbir Malik,पानीपत : ताऊ भगत के नाम से प्रसिद्ध सतबीर मलिक गाँव रिसालू वाले जगत ताऊ देवीलाल के नाम की कावड़ लेकर हरिद्वार से पानीपत पहुँचे, जिनका पानीपत असंध रोड पर रोकर जेजेपी युवा जिला प्रधान टीपू पौड़ियां ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इनकी कावड़ यात्रा वर्ष 2007 से हर वर्ष कि तरह तेजा खेड़ा गाँव में ताऊ देवीलाल जी की जन्म स्थली पर जल व कावड़ चढ़ाकर सम्पन्न होती हैं। इस मौके पर टीपू पौड़ियां ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा के नाम से जाने -जाने वाले नेता के प्रति श्रद्धा भावना व समर्पण आज भी लोगों में देखी जाती है क्योंकि आज देश में स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जैसी शख्सियत रखने वाला नेता नहीं है वो हमेशा एक बात कहा करते थे कि हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, हर तन को कपड़ा, हर सर को मकान। हर पेट को रोटी, बाकी सब बात खोटी। इस सोच के साथ चलने वाले नेता थे। उन्होंने बताया कि सतबीर मलिक ने जब तक नंगे पैर रहने का प्रण ले रखा है जब तक दुष्यंत चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन जाते। इस मौके पर बबलू शर्मा, संजू भाटिया, संजू शर्मा, हिमांशु वर्मा, सागर वर्मा आदि मौजूद रहे