Tata Motors Curvv.ev : भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने Curvv.ev लॉन्च किया और टाटा कर्व को प्रदर्शित किया। ‘शेप्ड टू स्टन’, ‘शेप्ड फॉर ग्रैंडियर’, ‘शेप्ड फॉर परफॉर्मेंस’, ‘शेप्ड फॉर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी’ और ‘शेप्ड फॉर एब्सोल्यूट सेफ्टी’ के 5प्रमुख स्तंभों पर आधारित कर्व, कंपनी के मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश का प्रतीक है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एडवांस्ड प्योर EVआर्किटेक्चर acti.evपर बना यह दूसरा वाहन है, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक बड़ी छलांग है। इसमें लंबी रेंज और तेजज चार्जिंग की क्षमता है। ये सभी सुविधाएं मिड SUV ICE सेगमेंट में अन्य कंपनियों के समान मूल्य पर ही मिलती हैं। 55kWh बैटरी पैक के साथ आने वाली Curvv.evएक बार चार्ज होने पर 585किमी चलती है, जबकि 45kWhबैटरी पैक वाली Curvv.ev 502किमी की रेंज देती है। Curvv.ev 45की शुरुआती कीमत 17.49लाख रूपए और Curvv.ev 55 की शुरुआती कीमत 19.25लाख रूपए है।
इसके अलावा, इस प्रीमियम एसयूवी के लॉन्च के साथ, कंपनी ने टाटा.ईवी ओरिजिनल्स की भी शुरुआत की घोषणा की है। यह ईवी एक्सेसरीज की एक नई लाइन है जो ग्राहक की पसंद के मुताबिक कस्टमाइजेशन की सुविधा देती है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि हमने तेजी से बढ़ते मिड एसयूवी सेगमेंट में कदम रख लिया है। भारत की पहली एसयूवी कूपे कर्व के साथ, हम डिज़ाइन, सुरक्षा और तकनीक में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। कर्व ईवी, पेट्रोल और डीजल के कई विकल्पों के साथ आती है। यह पेशकश हमारे ग्राहकों को और ज्यादा विकल्प देने की हमारी रणनीति को आगे बढ़ाती है।
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…