Tata Safari बेहतर परफॉर्मन्स के साथ धमाकेदार SUV

0
52
Tata Safari बेहतर परफॉर्मन्स के साथ धमाकेदार SUV
Tata Safari बेहतर परफॉर्मन्स के साथ धमाकेदार SUV

(Tata Safari) टाटा कंपनी भारत में सेफ्टी से लेस्स कार बनाने के लिए जानी जाती है । कंपनी के कई प्रोडक्ट भारत में काफी लोकप्रिय है उनमे से एक टाटा सफारी है लोग इसे टाटा का टैंक भी कहते है। क्योकि इसमें एक बेहतरीन पवार, पर्फोर्मस वाला इंजिन मिलता है। SUV के सेगमेंट में यह कार काफी समय से राज कर रही है और ट्योटा की fortuner जैसी गाड़ियों को भी टक्कर देती है। यह आरामदायक यात्रा और परफॉर्मन्स दोनों कस्टमर को प्रभावित करती है। SUV होने के कारण इस कार में ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा मिलता है।

बेहतरीन लुक

टाटा सफारी का डिज़ाइन मस्कुलर होने के कारण यह सभी का ध्यान आकर्षक करती है, फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ आती है जो इसकी लुक को और भी निखरती है। तराशा हुआ बोनट और बड़ा रुख इसके दमदार आकर्षण को सजाता है,

डायमंड-कट अलॉय व्हील

18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील और फ्लेयर्ड व्हील होने के कारण लुक को बढ़ाते हैं। पीछे की तरफ, एसयूवी में शानदार एलईडी टेल-लैंप और एक स्लीक टेलगेट लेआउट है, रॉयल ब्लू, ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे जैसे आकर्षक सोलर शेड्स के साथ, टाटा सफारी एक बेहतर विकल्प बनती है। टाटा सफारी में 2.0-लीटर क्रायोटेक फास्ट-डीजल इंजन लगा है जो 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क देता है,

टाटा सफारी की कीमत

टाटा सफारी की कीमत बेस मॉडल लगभग 15 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप-एंड मॉडल की कीमत 22 लाख तक है।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार