(Tata Nexon) टाटा कंपनी शुरू से ही कार मार्किट में अपनी सेफ्टी के लिए जानी जाने वाली कंपनी है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon भी सेल के मामले में टॉप 15 से निचे तो कभी गई ही नहीं हालांकि शुरू में कई बार टॉप 5 में भी टाटा नेक्सॉन ने जगह बना कर रखी है। Tata Nexon में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे डीजल और पेट्रोल में आपको 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। पेट्रोल इंजन 120 hp का 1.5-लीटर डीजल इंजन A115 BHP और 260 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
जानकारी के लिए बता दें की कार में आपको कॉम्पैक्ट सेगमेंट में से सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगा जो की 209 MM के करीब हो सकता है। अगर आप भी एक ऐसी कार की तलाश में है जो आपको हर प्रकार की सिचुएशन में फिट बैठे तो टाटा नेक्सॉन आपके लिए बेस्ट प्रोडक्ट हो सकता है। क्योकि यह कार आपको उबड़ खाबड़ रास्तों में भी बेहतरीन बॉडी रोले देगी। आपको खड़ो को देखर यह सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी की यहाँ से निकले यह रोके जहा से बाकि कार आपको निकलने में परेशान करती है वह से यह बड़ी आसानी से निकल जाएगी।
(Tata Nexon) डिज़ाइन
टाटा नेक्सन एक बेहतरीन और डायनामिक डिज़ाइन पेश करता है, जो कि बाकी कारों से अलग है. एसयूवी के फ्रंट में टाटा की सिग्नेचर ग्रिल है, जिसमें शार्प हेडलाइट प्रोजेक्टर और एलिगेंट डीआरएलएस एलईडी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे फर्स्ट-क्लास और फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करता है।
(Tata Nexon) फीचर्स
केबिन के अंदर 7 इंच की टच स्क्रीन जानकारी प्रत्येक Apple CarPlay और Android Auto इसके अलावा, केबिन विशाल है, नेक्सन एक बूट क्षेत्र (350 लीटर) है, सुरक्षा के मामले में टाटा नेक्सन सबसे अलग है, इसमें डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिप्लोमा वर्चुअल डिजिटल कैमरा जैसी खूबियाँ है।
टाटा नेक्सन की कीमत
टाटा नेक्सन की कीमतें बेस मॉडल के लिए लगभग ₹ 8 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर सबसे ऊंचे वन मॉडल के लिए ₹14 लाख तक जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta प्रीमियम होने के साथ मिड बजट और रेलेबिलिटी, देखें फीचर्स