Tata Nexon facelift : ₹2.85 लाख तक की इस शानदार छूट को मिस न करें, अभी बुक करें

0
661
Tata Nexon facelift Don't miss this great discount of up to ₹2.85 lakh, book now

Tata Nexon facelift : टाटा मोटर्स इस महीने अपनी पॉपुलर नेक्सन एसयूवी पर 2.85 लाख रुपये की छूट दे रही है। यह छूट कार के मॉडल वर्ष 2023 (MY2023) पर दी जा रही है। कंपनी के कई डीलरों के पास MY2023 नेक्सन का स्टॉक बचा हुआ है। यही वजह है कि इस महीने इस एसयूवी पर भारी छूट मिल रही है। यानी नेक्सन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए दिसंबर इस पूरे साल का सबसे बेहतरीन महीना हो सकता है। आइए इस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कंपनी के कुछ डीलरों के पास अभी भी नेक्सन के प्री-फेसलिफ्ट का स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे में इस एसयूवी को स्टॉक से निकालने के लिए कंपनी इस पर 2.85 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है।

इसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है। हालांकि, 2023 में तैयार होने वाली नेक्सन फेसलिफ्ट की यूनिट पर 2.10 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है। MY2024 नेक्सन पर वैरिएंट के आधार पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Tata Nexon facelift का इंटीरियर और फीचर्स 

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट काफी हद तक कर्व कॉन्सेप्ट से मिलती-जुलती है। सेंटर कंसोल में बहुत कम फिजिकल बटन हैं। इनकी जगह HVAC कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड पैनल ने ले ली है। अब इसमें पतले और ज्यादा एंगुलर AC वेंट हैं। इसके अलावा डैशबोर्ड में लेदर इंसर्ट और कार्बन-फाइबर जैसी फिनिश मिलती है।

टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और इसी तरह के आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए भी किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और बहुत कुछ शामिल हैं।

नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 115hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

दोनों इंजन मौजूदा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध होंगे। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) के विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा।

टाटा मोटर्स ने नेक्सन के पुराने वेरिएंट- XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux में मिलने वाले ‘X’ को हटा दिया है। अब इसकी जगह नेक्सन फेसलिफ्ट ट्रिम्स स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ एस, फियरलेस, फियरलेस एस और फियरलेस+ एस हैं। ‘+’ कई फीचर्स के साथ बंडल ऑप्शन पैकेज को दर्शाता है। वहीं, S सनरूफ को भी दर्शाता है। इसे आप 6 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

TVS Launches : TVS ने 71kmpl माइलेज वाली नई 110cc बाइक ₹74,813 में लॉन्च की, अभी बुक करें