Tata Motors global sales down 5% in June: टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जून में 5 प्रतिशत घटी

0
347

नयी दिल्ली।  टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जून में 5 प्रतिशत घटकर 95,503 इकाई रही। इसमें जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री का आंकड़ा शामिल है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जून में 1,00,135 वाहनों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत घटकर 38,846 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 44,229 इकाई थी। कंपनी के सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 56,657 इकाई रही जो जून 2018 में 55,906 इकाई थी। जेएलआर की वैश्विक बिक्री पिछले महीने 43,204 इकाई रही। इसमें जगुआर की हिस्सेदारी 12,839 जबकि लैंड रोवर की बिक्री 30,365 इकाई रही। पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 37,490 वाहनों की बिक्री की थी।