Tata Moters : टाटा ने कारों की कीमतों में कटौती की

0
1614
टाटा ने कारों की कीमतों में कटौती की
टाटा ने कारों की कीमतों में कटौती की

नई दिल्ली,Tata Moters: फेस्टिवल सीजन आते ही टाटा मोटर्स ने कारों के अपने लाइनअप में शामिल कुछ ICE मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। इन कारों में टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हेरियर और सफारी शामिल हैं। इन कारों पर 45 हजार से 2.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्पेशल प्राइस सिर्फ 31 अक्टूबर 2024 तक खरीदे जाने वाले मॉडल्स पर लागू होगा है। हालांकि यह फैसला नई टाटा कर्व, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज रेसर व टाटा ईवी पर लागू नहीं है।