Tata Curvv EV: कुछ देर में लॉन्च हो जाएगी Tata Curvv EV

0
43
Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

नई दिल्ली, Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स की पहली कर्व ईवी भारत में बुधवार 7 अगस्त को लॉन्च होगी। यह टाटा की पहली SUV-कूप होगी। कंपनी इसे इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) और EV दोनों वर्शन में पेश करेगी। अगर आप इसके ICE मॉडल को लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके लिए सितंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है। अभी आइए जानते हैं कि कल लॉन्च होने वाली नई इलेक्ट्रिक SUV-कूप Tata Curvv EV किन फीचर्स से लैस होने वाली है।

ऐसा है बाहर का डिजाइन

टाटा मोटर्स की बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें नेक्सन EV जैसे ही डिज़ाइन एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं। कर्व ev के फ्रंट में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड LED DRLs देखने के लिए मिलेंगे। इसके साथ ही फ्रंट बंपर में वर्टिकल स्लैट्स दिया गया है, जैसा आपने नेक्सन ev में देखा गया है। कर्व में फ्लश-टाइप डोर हैंडल हैं, जो टाटा कारों के लिए पहली बार फीचर्स है। इसमें एलॉय व्हील और ढलान वाली छत है जो इसके SUV-कूप नेचर को हाइलाइट दिए गए हैं।

काफी लग्जरी दिया गया है इंटीरियर

हाल ही में टाटा मोटर्स ने कर्व ईवी के इंटीरियर को टीज किया है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-इनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी गई है। इसमें नेक्सन की तरह ही ड्राइव मोड सिलेक्टर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर भी दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360 डिग्री कैमरा और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सहित एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैसा होगा पावरट्रेन

टाटा कर्व ईवी के पावरट्रेन की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन इसमें दो बैटरी पैक का आप्शन मिल सकता है। जिसकी रेंज करीब 500 किमी हो सकती है। यह टाटा की नई Acti.ev प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगा। टाटा कर्व ईवी में V2L और V2V फंक्शन देखने के लिए मिल सकते हैं।

किनती होगी कीमत

टाटा कर्व के पारवट्रेन की तरह ही इसकी कीमत का खुलासा 7 अगस्त को होगा। इसके फीचर्स और डिजाइन को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर एमजी जेडएस ईवी और आगामी हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से देखने के लिए मिलेगी।