(Tata Avinya X) टाटा मोटर्स ने अपनी नई जनरेशन-3 ईवी कॉन्सेप्ट कार के अपडेटेड वर्जन Avinya X से पर्दा उठाया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को पहली बार 022 में शोकेस किया गया था यह कार अविन्या X को यह नया अविन्या कॉन्सेप्ट JLR के EMA प्लेटफॉर्म पर बनेगी। कार को अब और भी बेहतरीन लुक्स और एडवांस्ड फीचर्स के साथ दिखाया गया है। यह कार जगुआर टाइप 00 कॉन्सेप्ट को भी सपोर्ट करेगी। आइये जाने इस कार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें। …

Tata Avinya X जबरदस्त डिजाइन

Avinya X जबरदस्त डिजाइन की बात करें तो इस कार में टी-आकार के एलईडी डीआरएल और ब्लैंक-ऑफ ग्रिल को वैसे ही रखा गया है, जबकि इसके बॉडी डिजाइन को ज्यादा मस्कुलर बनाया है। स्लीक एलईडी हेडलाइट्स कार को नई लुक देती है और कैमरा-आधारित ORVMs (बाहरी रियरव्यू मिरर) को वैसे ही रखा है।

दरवाज़ों पर “अविन्या” बैजिंग और टी-आकार की एलईडी टेललाइट्स इसे जो लुक्स को और भी आकर्षक बनाती हैं। डुअल-टोन केबिन थीम और लग्जरी सीटें इसे प्रीमियम फील देती हैं, इंटीरियर डिज़ाइन बहुत साफ रखा गया है , स्टीयरिंग व्हील में अविन्या बैजिंग और टच कंट्रोल दिए है है, इस इलैक्ट्रिक कार में टाटा की बाकि कार की तरह ही जबरदस्त फीचर्स मिलते है।

फीचर्स Tata Avinya X

इसमें मल्टी-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले – एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम , वायरलेस फोन चार्जर , पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते है। V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग तकनीक और जबरदस्त सेफ्टी भी मिलती है। 6 एयरबैग, कम से कम 6 एयरबैग , 360-डिग्री कैमरा, ADAS, NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग इसकी रेंज 500 किमी से ज़्यादा होने की उम्मीद है। स्केलेबल प्लेटफ़ॉर्म , फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। ऐसी कार टाटा 2026 तक लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स