Tata Altroz DCA Automatic Launch टाटा अल्ट्रोज को कम्पनीँ ने किया भारत में लांच, जानिए खासियत और कीमत
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
Tata Altroz DCA Automatic Launch : भारत में एक से एक कंपनी अपनी कारों में कुछ नया अपडेट लाती रहती है। व्ही बतादें कार बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का ऑटोमेटिक वैरिएंट (Tata Altroz Automatic Variant Launch) सोमवार को लॉन्च किया है और कंपनी ने Dual Clutch Automatic का नाम दिया है। कंपनी ने इसमे ऐसे कुछ शानदर फीचर्स जोड़े है। आइये जानते है कंपनी ने इसमे क्या- क्या बदलाव किये है और कितनी कीमत के साथ बाजार में उतारा है।
Tata Altroz DCA Automatic Launch की कीमत और वेरिएंट्स
Tata Altroz DCA Automatic को इंडियन मार्केट में XMA+, XTA, XZA, XZA(O), XZA+, XTA Dark और XZA+ Dark जैसे 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 9.90 लाख रुपये तक है। (Tata Altroz DCA Automatic Launch) टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक आपको नए कलर ओपेरा ब्लू के साथ ही कुल 5 कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे। कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ सेगमेंट में पहली बार मिले कई फीचर्स पेश किए गए हैं
जिनमें वेट क्लच के साथ एक्टिव कूलिंग तकनीक, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर तकनीक, सेल्फ हीलिंग मेकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक शामिल हैं। (Tata Altroz DCA Automatic Launch) टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज डीसीए को 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ मार्किट में उतारा है। इंजन कार के 4 टॉप मॉडल्स में पेश किया गया है जिनमें एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजैड और एक्सजैड प्लस शामिल हैं।
Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022