घर पर ही बनाएं टेस्टी पनीर कोरमा Tasty Paneer Korma

प्याज का रंग हल्का ब्राउन होने हो तो इसमें अदरक-लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें। इसमें कटा हुआ टमाटर डालें। टमाटर थोड़ा गल जाए तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह भूनें।

0
878
Tasty Paneer Korma

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Tasty Paneer Korma : आप अगर कढ़ाई पनीर, शाही पनीर और मटर पनीर खा-खाकर बोर हो चुके हैं तो पनीर कोरमा ट्राई करें। नारियल और खसखस के पेस्ट और मसलों के साथ तैयार की गई ये ग्रेवी डिश आपको जरूर पसंद आएगी।

Read Also : गर्मियों में सबसे बेहतरीन पेय है राबड़ी Rabri is Best Drink in Summer

सामग्री Tasty Paneer KormaTasty Paneer Korma

  • पनीर- 300 ग्राम
  • टमाटर- 1
  • प्याज- 1
  • अदरक लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच
  • हरी मिर्च का पेस्ट – 1/2 चम्मच
  • काजू- 4-5
  • सूखी मिर्च- 2
  • गरम मसाला- 1 चम्मच
  • हल्दी- 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च- – 1/2 चम्मच
  • खसखस- 2 चम्मच
  • नारियल- 2 चम्मच
  • धनिया पत्ता- 2 चम्मच
  • तेल
  • नमक स्वादानुसार

    Tasty Paneer Korma

Read Also : गर्मियों में पहने हल्के रंग और लाइट फैब्रिक कपड़े Light Color And Light Fabric

  • विधि Tasty Paneer Korma

  • पनीर कोरमा बनाने के लिए प्याज और टमाटर को बारीक काट लें।
  • अब एक मिक्सी में खसखस, काजू और नारियल डालकर पीस लें। आवश्यकता पानी भी डाल सकते हैं।
  • कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें। इसमें तेजपत्ता और इलायची डालकर भूनें।

Read Also : सीढ़ियों के नीचे न रखें ये सामान Dont Keep Items Under SDtairs

  • इसमें कटा हुआ प्याज डालकर धीमी आंच पर भूनें।
  • जब प्याज का रंग हल्का ब्राउन होने लगे तो इस इसमें अदरक-लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें। अब इसमें कटा हुआ टमाटर डालें।
  • जब टमाटर थोड़ा गल जाए तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर दो से तीन मिनट के लिए अच्छी तरह भूनें।
  • अब इसमें पिसा हुआ खसखस का पेस्ट और पानी डालकर ग्रेवी पकने के लिए पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद ग्रेवी में पनीर के कटे हुए टुकड़े डालें। सब्जी में गरम मसाला डालें और 2 मिनट तक पकाएं।
  • आपका टेस्टी पनीर कोरमा बनकर तैयार है।  धनिया पत्ता से गार्निश करके गरम-गरम सर्वे करें।

Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures

Read Also : खुद बनायें मनपसंद वेजिटेरियन चीला Make Favorite Vegetarian Cheela

Read Also : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us: Twitter Facebook