Taslima shared a shirtless picture of Imran: तस्लीमा ने शेयर की इमरान की शर्टलेस तस्वीर, कहा-पुरुष कम कपड़े पहने तो….

0
347

पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने महिलाओं के कम कपड़ों पर टिप्पणी की थी जिसकी आलोचना खूब हुई। उन्होंने बलात्कार और यौन हिंसा के लिए महिलाओं के कम कपड़ों को जिम्मेदार ठहराया था। जिसकेबाद वह बुरी तरह घिर गए थे। इस संदर्भ मेंबांग्लादेशी मूल की मशहूर लेखिका तस्मीमा नसरीन ने इमरान की शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया मेंशेयर कर दी और उन पर तंज कसा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शर्टलेस इमरान की तस्वीर शेयर की और लिखा कि पुरुषों के भी कम कपड़ों का महिलाओं पर असर होता है। पाक पीएम के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ”यदि कोई पुरुष बहुत कम कपड़े पहनता है तो इसका महिला पर असर होगा, जब तक कि वह रोबोट ना हो।” बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने लिखा था, ”जब कोई महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो पुरुष पर उसका असर होता है, जब तक कि वह रोबोट ना हो। पाकिस्तान पीएम द्वारा महिलाओं केखिलाफ दिए गए कम कपड़ों के बयान पर उन्हे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी इमरान खान ने यौन हिंसा के खिलाफ बयान में कहा था कि अश्लीलता के कारण यौन हिंसा होती है। उन्होंने अप्रैल में बॉलीवुड की ओर इशारा करते हुए यौन हिंसा के लिए अश्लीलता को जिम्मेदार बढ़ाया था। उस समय उनकी पहली और पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने कुरान के हवाले से कहा था कि जिम्मेदारी पुरुष की है।