आज समाज डिजिटल

तरनतारन। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस को धत्ता बताते हुए ये बैंक और एटीएम बूथ को निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात को अंजाम तरनतारन के कस्बा हरीके पत्तन के पास गांव गंडीविंड (धतल ) में दिया गया। यहां अपराधिक तत्वों ने सहकारी कोआपरेटिव बैंक की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और बैंक से 4. 60 लाख चुराकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंक की शाखा अनाज मंडी के साथ स्थित है। पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरी करने वाले करीब 22 मिनट तक बैंक में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने गैस कटर की मदद से बैंक में पड़ी लोहे की छोटी सेफ को काटा और उसमे पड़ी राशि चुरा ली। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरी करने वाले तीन लोग थे। पुलिस ने उनकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। गोइंदवाल साहिब के डीएसपी सतिंदर चड्ढा, थाना चोहला साहिब के प्रभारी इंपेक्टर परमजीत सिंह वर्दी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। ज्ञात रहे कि बैंक की ब्रांच काफी पुरानी इमारत में है। रात को यहां पर चौकीदार की व्यवस्था नहीं है। बुधवार रात 12.36 मिनट पर 3 नाकाबपोशों ने बैंक की दीवार तोड़ी और अंदर दाखिल हुए। वारदात का पता गुरुवार सुबह 8.30 बजे उस समय चला जब स्टाफ ने बैंक खोला।