कहा, हम अभी नहीं जानते क्या होने वाला है लेकिन इस घटना से मैं चिंतित नहीं हूं

Hindi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा तीन देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद पूरी दुनिया के प्रमुख देश सकते में हैं। हर कोई अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लिए गए इस फैसले से चिंतित है। अमेरिकी राष्टÑपति के इस फैसले से न केवल इन तीन देशों की आर्थिकी पर असर पड़ना लाजिमी है बल्कि इस नए टैरिफ वार का असर विश्व के कई विकासशील देशों की विकास दर पर भी पड़ेगा।

इसी बीच भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान भी इस अहम मुद्दे पर आया है। इस बारे बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अप्रत्यक्ष रूप से हम पर असर हो सकता है। हम अभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है। हम सतर्क रहेंगे, लेकिन हम इस समय यह अनुमान नहीं लगा सकते कि इसका हम पर क्या प्रभाव होगा। हालांकि, इस घटना से मैं चितिंत नहीं हूं।

हमारे पास अपने सेवा क्षेत्र में ताकत

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि मैं भारत की स्थिति, भारत की अर्थव्यवस्था को विशेष रूप से तब देख रही हूं जब हम चाहते हैं कि भारत एक विनिर्माण केंद्र बने। हमारे पास अपने सेवा क्षेत्र में ताकत है, भारत में सॉफ्टवेयर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता की ताकत काफी बढ़ चुकी है।”

विश्व को एक संतुलित टैरिफ दृष्टिकोण की जरूरत

निर्मला सीतारमण ने एक संतुलित टैरिफ दृष्टिकोण की आवश्यकता की ओर इशारा किया। आवश्यक आयातों में अनावश्यक टैरिफ लगाए बिना घरेलू उद्योगों की रक्षा की जाए। कई वस्तुएं हैं, जो भारत में उपलब्ध नहीं है, उन पर ज्यादा टैरिफ लगाने से हमारा फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसलों से पूरी दुनिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मौजूदा समय में पूरे विश्व को एकजुट होकर पर्यावरण असंतुलन, गरीबी, भूखमरी, आतंकवाद आदि से लड़ने की जरूरत है। ऐसे समय में किसी शक्तिशाली देश द्वारा लिए गए इस तरह के निर्णय हानिकारक साबित होंगे।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे इस्राइल के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान को दो दिन शेष