• मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने का फैसला टाला

China-America News, (आज समाज), वाशिंगटन: चीनी सामनों पर अमेरिका द्वारा 10 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले से ड्रैगन चिढ़ गया है और उसने भी यूएस को उसी तरीके से करारा जवाब दिया है। चीन वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका से चीन आयात होने वाली कृषि मशीनरी, बड़े इंजन वाली कारों व कच्चे तेल पर 10 प्रतिशत और कोयला तथा एलएनजी पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आज ऐलान किया।

ट्रंप प्रशासन ने 1 फरवरी को फैसले पर किए थे दस्तखत

ट्रंप प्रशासन ने इसी सप्ताह एक फरवरी को चीन से अमेरिका आयात होने वाले सामान पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले पर हस्ताक्षर किए थे और यह निर्णय आज से लागू होगा। दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन ने मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के निर्णय को एक महीने के लिए टाल दिया है। टंÑप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और उसी दिन उन्होंने मेक्सिको व कनाडा पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। साथ ही चीन पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने संबंधित फैसलों पर 1 फरवरी को दस्तखत किए।

यूएस की दो कंपनियों को अविश्वसनीय लिस्ट में डाला

चीन द्वारा अमेरिकी समान पर टैरिफ लगाने के साथ ही उसने अमेरिका की दो कंपनियों को सामान्य बाजार व्यापार सिद्धांतों के उल्लंघन के आरोप में अपनी अविश्वसनीय संस्थाओं की लिस्ट में भी डाला है। इसके साथ ही अमेरिका की तकनीनी कंपनी गूगल के खिलाफ एक एंटी-मोनोपॉली जांच शुरू करने का भी चीन ने ऐलान किया है।

मैक्सिको और कनाडा पर किया था 25% टैरिफ का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसका कारण उन्होंने बताया था कि दोनों देश बॉर्डर से अमेरिका में फेंटानिल ड्रग्स का प्रवाह रोकने में नाकाम रहे हैं। वहीं चीन पर नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्टÑपति ने 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसकी वजह उन्होंने ड्रैगन द्वारा मैक्सिको और कनाडा से यूएस आने वाले फेंटानिल की आपूर्ति करना बताया था। इसके बाद ट्रंप ने सोमवार को मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम व कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की थी। उसके बाद इन दोनों देशों पर टैरिफ टालने का फैसला सामने आया।

ये भी पढ़ें : UCC: उत्तराखंड के बाद गुजरात में यूसीसी लागू करने की तैयारी, कमेटी गठित की