स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना लक्ष्य : परनीत कौर

0
304

14 करोड़ की लागत वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लोगों को समर्पित किया
आज समाज डिजिटल, पटियाला:
पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और पटियाला से सांसद परनीत कौर ने शेर माजरा में 14 करोड़ रुपए की लागत के साथ नए लगाए गए 15 एमएलडी की सामर्थ्य वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लोगों को समर्पित किया। इस मौके उन के साथ हलका समाना के विधायक राजिन्दर सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद परनीत कौर ने कहा कि पटियाला की जनसंख्या बढ़ने के चलते सेरमाजरा में ही 46 एमएलडी और अबलोवाल में 10 एमएलडी सामर्थ्य के लगे हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों पर भार बढ़ रहा थे और नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत महसूस हो रही थी। इस नए एसटीपी का 4.66 लाख लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है। सनौर के लोगों को भी गंदे पानी से राहत देने बड़ी नदी के सौंद्रीयकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत ही 24 एमएलडी का नया एसटीपी लगाने का काम पहले ही जारी हो चुका है।