Target Killing: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने की यूपी के श्रमिक की हत्या

0
138
Target Killing
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने की यूपी के श्रमिक की हत्या

Aaj Samaj (आज समाज), Target Killing, श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बीते 24 घंटे के भीतर कश्मीर में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर को गोलियां मारी। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कुछ समय पहले रोजी-रोटी कमाने आया था मुकेश

पुलवामा के तुमची नौपोरा में जिस श्रमिक की हत्या की उसकी पहचान यूपी के निवासी मुकेश के रूप में हुई है। वह कुछ समय से पुलवामा में रोजी-रोटी कमाने के लिए मजदूरी कर रहा था। जानकारी के अनुसार, करीब सवा बारह बजे स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। जैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, उन्होंने वहां एक युवक को मृतावस्था में देखा। उसके शरीर से खून बह रहा था। इस बीच, पुलिस और अर्धसैनिकबलों का एक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।

वारदात के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे

उन्होंने आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर तुरंत उसे अस्पताल पहुचांया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए गए हैं और मारे गए श्रमिक के साथियों से भी पूछताछ की गई है। वारदात के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना के जवानों के साथ मिलकर वारदात स्थल और उसके आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

रविवार को मैच खेलते पुलिस इंस्पेक्टर को मारी थी गोली

आतंकियों ने रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को जब गोली मारी, उस समय मसरूर स्थानीय युवाओं के साथ ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान एक आतंकी मैदान में घुस आया और काफी नजदीक से आंख, पेट और हाथ में मसरूर को तीन गोलियां मारीं। गोली लगते ही वह गिर पड़े। लोग आतंकी को पकड़ने के लिए भागे लेकिन वह हवा में फायरिंग करता हुआ भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook