Aaj Samaj (आज समाज), Target Killing Again In J&K, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अब टारगेट किलिंग की वारदात हुई है। आतंकियों ने कल देर रात जम्मू के उधमपुर निवासी दीपू नाम के नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह अनंतनाग में सर्कस मेले में काम करता था। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंक मौके पर फरार हो गए। दीपू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
परिवार में इकलौता कमाने वाला था दीपू
पुलिस ने सूचना के बाद मामला दर्ज कर सर्च आॅपरेशन शुरू किया। आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा जुटे हैं। दीपू के भाई ने बताया कि वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसने कहा कि चार साल से मेरी आंखें खराब हैं और पिता नेत्रहीन हैं, जिस वजह से वह काम नहीं कर सकते। भाई ने कहा,हमारा क्या कसूर था। हम इंसाफ चाहते हैं।
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा की
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने वारदात की गहरी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग में एक निर्दोष नागरिक पर एक और हमले से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ मेरी संवेदना हैं। यह भारत सरकार की नीति के बारे में बहुत कुछ बताता है जो जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी विफलता रही है।
इस बार यह दूसरा मामला, फरवरी में कश्मीरी पंडित को मारा
जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष टारगेट किलिंग की यह दूसरी वारदात है। फरवरी में आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी थी। मृतक संजय शर्मा अपने गांव में गार्ड का काम करते थे। सुबह जब वह ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी और उनकी मौत हो गई।
पिछले साल नवंबर में यूपी के दो लोग मारे
पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले दो मजदूरों की शोपियां में आतंकियों ने हत्या कर दी थी। शोपियां के हरमेन में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था जिसमें मोनीश कुमार और राम सागर नाम के दो मजदूर घायल हो गए थे। घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
अगस्त-2022 में जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकियों ने बिहार के एक माइग्रेंट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिहार के मधेपुरा के 19 साल के जुलाहा मोहम्मद अमरेज को आतंकियों ने गोली मार दी थी। एक जनवरी 2022 को राजौरी के डांगरी गांव में आतंकियों के हमले में सात लोग मारे गए थे, जबकि 14 घायल हो गए थे। आतंकियों ने कुछ घरों में गोलियां चलाईं थी, जिसमें दो भाई समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। उसके एक दिन बाद ही IED ब्लास्ट में दो बच्चियों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : BJP Special Mega Campaign: विकसित भारत के निर्माण के लिए हम लगातार मेहनत करते रहेंगे : मोदी
यह भी पढ़ें : 75 Rupee Coin: जानिए 75 रुपए के स्मारक सिक्के में क्या है खास, सरकार ने इसे क्यों बनाया और कैसे खरीद सकते हैं
Connect With Us: Twitter Facebook