आज समाज डिजिटल,पानीपत:
सोमवार को आर्य पी.जी. कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को वर्ष 2022 के प्रतिभा खोज कार्यक्रम की शुरुआत पेंटिंग प्रतियोगिता से हो गई है। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बहुत ही सुदंर-सुदंर पेंटिंग बनाई।
आर्य कॉलेज में हुई प्रतिभा खोज कार्यक्रम की शुरुआत
उन्होंने बताया कि 22 तारीख को प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत कविता पाठ प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 27 सितंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और 28 सितंबर को कॉलेज के भारतेन्दु मंच पर नृत्य एवं गायन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अंत में उन्होंने बताया की पेंटिंग प्रतियोगिता में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा तनवी व बी.ए अर्थशास्त्र ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा चांद ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से बी.वॉक फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइनिंग के तृतीय वर्ष की छात्रा सुजाता व छात्र अमरप्रीत ने हासिल किया। वहीं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बी.कॉम अंतिम वर्ष के छात्र नरप्रीत व बी.ए अर्थशास्त्र ऑनर्स अंतिम वर्ष के छात्र अंशिमान ने हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि 28 सितंबर को ही सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य मंच से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, आस्था गुप्ता, डॉ. नीलु खालसा, दीक्षा नंदा व श्रेया ब्रेजा ने निर्णायक मंडल की भूमिका नभाई।
ये भी पढ़ें : अटल भूजल योजना का जिला में हो रहा बेहतर क्रियान्वयन
ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का शुभारंभ
ये भी पढ़ें : जनसंपर्क अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया
ये भी पढ़ें : विज्ञान के प्रचार-प्रसार में हिंदी की भूमिका महत्त्वपूर्ण- डॉ. राहुल सिंघल
Connect With Us: Twitter Facebook