तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

0
634
तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें
तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

आज समाज डिजिटल, मुंबई: 
कभी बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से चार-चांद लगाने वाली तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया। तनुश्री दत्ता एक समय में जाना-माना नाम थीं लेकिन समय के साथ उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया से वो अब भी दूर नहीं हैं और हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से ही उन्होंने अपने एक्सीडेंट की खबर दी। तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का महाकाल के दर्शन के लिए जाते समय एक्सीडेंट हो गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दुर्घटना के बारे में बताया है।

इंस्टाग्राम पर मंदिर-दर्शन की फोटोज शेयर की

Tanushree Dutta Accident
Tanushree Dutta Accident

तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर मंदिर-दर्शन की फोटोज शेयर की हैं और दुर्घटना की वजह भी बताई है। तनुश्री ने बताया कि वे गाड़ी के ब्रेक फेल होने के बाद एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं। तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आज का दिन एडवेंचरस रहा!!

रास्ते में एक अजीब दुर्घटना हुई

Tanushree Dutta Accident
Tanushree Dutta with Crew at Mahakaal Mandir

आखिर में, महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचीं। मंदिर के रास्ते में एक अजीब दुर्घटना हुई। ब्रेक फेल होने के बाद, गाड़ी टकरा गई। बस कुछ टांके लगे…जय श्री महाकाल!’ तनुश्री ने पैर में आई चोट की भी एक तस्वीर शेयर की है। फोटो से जाहिर है कि एक्ट्रेस के घुटने में गहरी चोट आई है।

Tanushree Dutta Accident
Tanushree Dutta Accident injury.

साल 2005 में किया था डेब्यू

तनुश्री (Tanushree Dutta) के फैंस और करीबी उनके लिए चिंतित हो गए हैं। वे कमेंट करके एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Tanushree Dutta Accident
Tanushree Dutta Accident

तनुश्री का एक फैन दुर्घटना पर हैरानी जताते हुए लिखता है, ‘ओह माई गॉड। अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। बाबा महाकाल का आशीर्वाद बना रहे। तनुश्री ने साल 2005 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में काम किया था। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के संग लीड रोल में नजर आई थीं।

अचानक फिल्मों से हुईं गायब

Tanushree Dutta Accident
Tanushree Dutta Accident

तनुश्री (Tanushree Dutta) ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की थी, लेकिन एक्टिंग से ज्यादा उनके बोल्ड सीन ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद उनकी किस्मत जैसे चमक ही उठी।

Tanushree Dutta, Tanushree Dutta Accident, Car Accident

एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में उन्हें मिलती गई। जिनमें ढोल, भागमभाग, हॉर्न ओके प्लीज, रिस्क, सास बहू और सेंसेक्स, गुड बॉय बैड बॉय आदि जैसी फिल्में शामिल है। आखिरी बार उन्हें साल 2010 में आई फिल्म अपार्टमेंट रेंट एट यू में देखा गया था।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर पर्ल व्हाइट सैटिन ड्रेस की कई तस्वीरें शेयर कीं

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook