सतीश बंसल, सिरसा:
गुरुग्राम में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिरसा की तनु मलिक ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए बैडमिंटन सचिव पंकज खेमका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 300 युवा प्रतिभाओं ने भाग लिया। सिरसा की तनु मलिक ने अंडर-17 आयु के सिंगल वर्ग मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं इसी आयु वर्ग के महिला डबल्स में तनु मलिक और उनकी सहभागी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।
तनु मलिक राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएगी
इसी प्रकार अंडर-15 डबल्स में परनीत कौर व संगीत कौर ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की। इसी कड़ी में अंडर-15 मिक्स डबल्स में निशु मलिक व हर्षित ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रजत पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि तनु मलिक अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएगी। सचिव पंकज खेमका ने युवाओं की इस सफलता पर कोच दीपेश ठक्कर व हरीश शर्मा व अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़े: हरियाणा में फसल अवशेष जलाने के मामले नॉर्थ इंडिया में सबसे कम: पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल
ये भी पढ़े: भारतीय संविधान विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन