Aaj Samaj (आज समाज), Tantra Vidya, करनाल, इशिका ठाकुर:
करनाल के चौगामा गांव के ग्रामीण भारी संख्या में करनाल लघु सचिवालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना लगाया है, परिवार वालों का आरोप है की छोटी दिवाली के दिन उनके 22 वर्षीय बेटे संदीप की तांत्रिक विद्या से हत्या कर दी गई और पुलिस उस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते इंसाफ मांगने के लिए वह लघु सचिवालय में पहुंचे और यहां पर धरना शुरू किया है.
मिली जानकारी के अनुसार छोटी दिवाली के दिन 22 वर्षीय संदीप नामक युवक जो करनाल के चौगामा गांव का रहने वाला था उसकी चंद्राव गांव में तांत्रिक विद्या के चलते यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई थी, जब परिवार वालों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आनाकानी करते हुए 2 दिन के बाद उनकी शिकायत दर्ज की और करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, जिसके चलते पीड़ित परिवार ने अब करनाल के लघु सचिवालय में बैठकर धरना लगाया है और न्याय की मांग कर रहे हैं.
मृतक के चचेरे भाई शिवा ने कहा उसके भाई के पास छोटी दिवाली के दिन चंद्राव गांव के सागर का फोन आया था जो उसके भाई संदीप का दोस्त था उन्होंने फोन पर कहा था कि उनका छोटी दिवाली के दिन गांव में घर पर माता का जागरण किया हुआ है जिसमें उनको आना है दिवाली होने के कारण संदीप को परिवार वालों ने जाने से मना किया लेकिन संदीप नहीं माना तो परिवार वालों ने संदीप के साथ उसको यानि शिवा को भेज दिया जब उन्होंने चंद्राव गांव में जाकर देखा तो उनके घर पर किसी भी प्रकार का जागरण नहीं था,
बल्कि वहां तांत्रिक विद्या के लिए सागर ओर उसके पिता चाँद राम ने चौकी लगाई हुई थी वहां पर जाने के बाद सागर के परिवार वालों के द्वारा संदीप को अंदर बिठा लिया गया और कुछ ही देर में उसको यमुना नदी पर जाने के लिए अपने साथ ले जाने की बात कही संदीप ने उनको मना कर दीया, लेकिन काफी बोलने के बाद संदीप को उन्होंने बाइक पर बिठा लिया और जब उसको ले जाने लगे तो मैं भी उनके साथ बैठ गया, संदीप को ले जाने से पहले उसके जूते, उसकी जैकेट, उसका फोन,उसका कड़ा, सब उतरवा दिया गया.
उसके बाद जैसे ही वह यमुना नदी में पहुंचे तो उस समय वह 8 से 10 लोग वहां पर मौजूद थे लेकिन सागर ने संदीप को किसी प्रकार की पानी में जाकर क्रिया करने के लिए कहा और उसको जबरदस्ती यमुना नदी में भेजा गया और जैसे ही वह पानी में उतरा तो वह पानी के बहाव में बह गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई . शिवा ने बताया कि हालांकि उसको बचाया जा सकता था लेकिन उनको बचाया नहीं गया.शिवा ने बताया की गाँव वालो से जानकारी मिली हैँ कि सागर और इसका पिता चांदराम पहले से ही तांत्रिक विद्या करते हैँ और तांत्रिक विद्या में किसी सिद्धि पाने के लिए ही उन्होंने संदीप को मरने का प्लान बनाया था.
मृतक लड़के की मामी सुनीता ने कहा कि जब पुलिस वालों से हम न्याय मांगने जाते हैं तो वह कहते हैं कि आरोपी फिलहाल फरार है पुलिस उनको पकड़ने में लगी हुई है, उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों से पैसे लिए हुए हैँ इसलिए पुलिस के द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया हैँ, उन्होंने कहा कि जो हमारे साथ हुआ है ऐसा किसी और के साथ ना हो इसलिए उस तांत्रिक के ऊपर पुलिस कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार करें और सख्त से सख्त सजा दे, इसी के चलते हैं पीड़ित पक्ष ने पुलिस से नाराजगी व्यक्त करते हुए लघु सचिवालय में धरना दिया हैँ.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 02 Dec 2023: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।
Connect With Us: Twitter Facebook