Tanker-Truck Collision Updates, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे (Jaipur-Ajmer Highway) पर कल हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जयपुर के डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार (Amit Kumar) ने यह पुष्टि की है। जयपुर के भांकरोटा इलाके (Bhankrota area) में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे को केमिकल से भरे एक ट्रक के एलपीजी और अन्य वाहनों से भरे एक टैंकर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजन लाल शर्मा शर्मा को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
पीड़ित 60 प्रतिशत से अधिक जल गए थे : सुशील भाटी
सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी ने इससे पहले आज सुबह बताया कि हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लगभग 43 लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से सात को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। मामूली रूप से घायल कुछ लोगों को ड्रेसिंग के बाद छुट्टी दे दी गई। सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक सुशील कुमार भाटी ने कहा कि पीड़ित 60 प्रतिशत से अधिक जल गए थे, जिनमें से लगभग 28 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
हाईवे को फिर से खोला गया : पुलिस कमिश्नर
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जॉर्ज ने बताया कि वाहनों की टक्कर के कारण एलपीजी टैंकर के आउटलेट नोजल में नुकसान के कारण भीषण आग लग गई। रात में सभी वाहनों को हटाने के बाद फिर से हाईवे को खोल दिया गया है। टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा, मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। कई लोग घायल हैं और उनकी देखभाल की जा रही है, क्योंकि उनकी हालत गंभीर है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने जताया दुःख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मौतों पर दुख जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना। पीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना, प्रगाढ़ होंगे दोनों देशों के रिश्ते