Aaj Samaj (आज समाज),,पानीपत : भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी का डीजल और पेट्रोल से भरा हुआ एक टैंकर रिफाइनरी रोड पर सड़क किनारे पेड़ों के बीच पलट गया। गनीमत ये रही कि टैंकर की चपेट में और कोई नहीं आया और बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आई.ओ.सी.एल. मार्केटिंग डिविजन के महाप्रबंधक, बी.पी.सी.एल. प्लांट के प्लांट इंचार्ज, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम, सदर थाना की टीम और रिफाइनरी दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। लगभग 1 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद 4 क्रेनों की सहायता से टैंकर को उठाया गया। परंतु तब तक टैंकर से काफी डीजल और पेट्रोल बिखर चुका था। बिखरे हुए डीजल-पेट्रोल में आग न लगे इसके लिए रिफाइनरी दमकल विभाग की गाड़ी द्वारा वाटर कर्टन का स्प्रे किया गया। टैंकर किस कारण पलटा अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
डीजल पेट्रोल से भरकर एक टैंकर पंचकूला के लिए निकला था
वीरवार दोपहर बाद भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड प्लांट से डीजल पेट्रोल से भरकर एक टैंकर पंचकूला के लिए निकला था। परंतु रिफाइनरी रोड से डीजल पेट्रोल से भरा टैंकर चालक द्वारा वापिस प्लांट की ओर घुमाया गया। टैंकर कुछ दूर चलते ही पलट कर सड़क किनारे खड़े पेड़ों के बीच जा गिरा। टैंकर पलटते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और चालक एवं परिचालक को बाहर निकाला गया। जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। टैंकर किस कारण पलटा इसका अभी तक पता नही चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मार्केटिंग डिवीजन के महाप्रबंधक संदीप भट्ट, बी.पी.सी.एल. के प्लांट इंचार्ज उज्जवल पाल, सी.आई.एस.एफ. इंस्पेक्टर योगेश कुमार, सदर थाना की टीम और रिफाइनरी दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। मौके पर 3-4 क्रेनों को बुलाकर टैंकर को उठाया गया। टैंकर को उठाते समय सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। सदर थाना पुलिस ने कुछ समय बाद रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया गया।
वर्जन
टैंकर किस कारण पलटा इसका अभी तक पता नहीं चला है। ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल है। ट्रांसपोर्टर को बुलाकर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। ड्राइवर ने टैंकर वापिस प्लांट की और क्यों घुमाया इसका भी पता लगाया जाएगा।
– उज्जवल पाल, प्लांट इंचार्ज बी.पी.सी.एल.