आज समाज डिजिटल, Entertainment News : 

ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर जल्द ही वेब सीरीज ‘तनाव’ की स्ट्रीमिंग होने वाली है। हाल ही में इस वेब सीरीज का टीजर आउट हुआ है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। यह वेब सीरीज साल 2017 में कश्मीर में हुए धमाकों पर आधारित है। इसे सुधीर मिश्रा और सचिन ममता कृष्ण ने प्रोड्यूस किया है। इसमें अरबाज खान से लेकर मानव विज तक तमाम सितारे नजर आएंगे।

तनाव का टीजर

हाल ही में, ‘तनाव’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। वीडियो की शुरुआत कश्मीर की खूबसूरत वादियों से होती है। इसके बाद एक रेस्तरां को दिखाया जाता है, जहां कई लोग अपनी सामान्य जिंदगी को खूबसूरत यादों के साथ जी रहे होते हैं। हर रोज की तरह नॉर्मल डे और चहल-पहल से भरा माहौल होता है, इतने में एक जोरदार बम धमाका हो जाता है।

वीडियो आगे बढ़ता है और कैप्शन दिया गया, “अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं।” इसके बाद न्यूज पेपर में ‘कश्मीर का पैंथर मार दिया गया।’ धीरे-धीरे वीडियो आगे बढ़ता है और साजिश व तनाव की झलक दिखती है। वीडियो के आखिर में लिखा है, “ये कश्मीर है. यहां कभी कुछ खत्म नहीं होगा। ”

इजरायली वेब सीरीज का इंडियन अडेप्टेशन है ‘तनाव’

वर्ष 2017 में कश्मीर पर आधारित ‘तनाव’ इजरायल की वेब सीरीज फौदा का भारतीय रूपांतरण है। साल 2017 ‘तनाव’ में कश्मीर में शांति भंग, तनाव और साहस की स्थिति, शौर्य देखने को मिलेगा। ‘तनाव” सामाजिक-राजनीतिक एक्शन ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज है। मानव विज, अरबाज खान, सुमित कौल, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, जरीना वहाब, एकता कौल, वलूचा डी सूसा, दानिश हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, सुखमनी सदाना, साहिबा बाली, अमित गौर, अर्सलान गोनी, रॉकी रैना, एम.के. रैना, शीन दास और आर्यमन सेठ जैसे सितारे हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है