कहा, शहरों के योजनाबद्ध विकास जरूरी पर इसके लिए हरियाली की बलि नहीं ली जाएगी
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने कॉलोनाइजरों के साथ की बैठक
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने आज पंजाब भवन, चंडीगढ़ में कॉलोनाइजरों के महासंघ के साथ हुई बैठक के दौरान कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए शहरों का योजनाबद्ध तरीके से विकास जरूरी है। लेकिन पर्यावरण से खिलवाड़ उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। मुंडिया ने कहा कि कॉलोनी विकसित करने के लिए हरियाली की बलि नहीं दी जा सकती।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, कॉलोनाइजरों और शहरी निवासियों के लंबित मामलों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सहज और समयबद्ध सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर के पहले कैंप के बाद, नवंबर के अंत में एक और ऐसा कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिकतम लंबित मामलों का निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा।
कोई अधिकारी रिश्वत मांगे तो सीधी शिकायत करें
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने आगे कहा कि यदि विभाग के किसी अधिकारी द्वारा कालोनाइजरों से रिश्वत की मांग की जाती है, तो उसकी शिकायत तुरंत विभाग की ईमेल transparency.hud@gmail.com पर तुरंत भेजी जाए, जो सीधे उनके और सचिव द्वारा देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी शहरी निवासी या कॉलोनाइजर किसी भी दफ्तर में काम के लिए आते हैं, उनकी बात सुनी जाए और प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए।
मुंडिया ने कहा कि राज्य सरकार शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए रियल एस्टेट से जुड़े व्यक्तियों का बड़ा योगदान होगा। सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, सरकार द्वारा 18 से 29 अक्टूबर तक सरकारी संपत्तियों की दूसरी नीलामी शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट के कार्यों में यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यावरण से कोई खिलवाड़ न हो।
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश के प्रमुख बांध व बैराज करेंगे पर्यटकों को आकर्षित
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन व हथियारों के साथ दो तस्कर काबू