Tamilnadu Weather: चेन्नई व आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन बाधित

0
162
Tamilnadu Weather: चेन्नई व आसपास के जिलों में भारी बारिश से आम जनजीवन बाधित
Tamilnadu Weather: चेन्नई व आसपास के जिलों में भारी बारिश से आम जनजीवन बाधित
  • चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में आज छुट्टी घोषित

Tamilnadu Latest Weather, (आज समाज), चेन्नई: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की भविष्यवाणी के मुताबिक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई व आसपास के जिलों में आज सुबह से भारी बारिश हो रही, जिससे जनजीवन बुरी तरह बाधित हो गया है। तेज बारिश के चलते कई जगह जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम लग गया। कई लोग सड़कों पर रेनकोट पहने देखे गए। कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence Update: मैतेई-कुकी समुदाय आज पहली बार करेंगे बातचीत

बिजली गिरने का भी अनुमान

प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में आज  स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज सुबह 10 बजे तक चेन्नई के अलावा तिरुवल्लूर जिले में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ही बिजली गिरने का अनुमान लगाया था। इसके अलावा कांचीपुरमुरम और चेंगलपट्टू जिले में भी अलग-अलग जगह आज हल्की बारिश के साथ, बिजली गिरने की संभावना थी। जलभराव के लिए भी अलर्ट जारी किया गया था।

डिप्टी सीएम ने किया सर्वे

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने इस बीच संबंधित अफसरों से क्षेत्र में भारी बारिश से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने नारायणपुरम झील के किनारों व अंबेडकर रोड नहरों का सर्वे किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा, जिसमें कहा कि राजधानी चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है, इसलिए सीएम एमके स्टालिन के निर्देशानुसार हमने कोविलंबक्कम और पल्लीकरनई के बीच नारायणपुरम झील के किनारों पर एक सर्वेक्षण किया है।

उदयनिधि ने सुनीं लोगों की शिकायतें

उदयनिधि स्टालिन व अधिकारियों ने अंबेडकर रोड पर स्थित नहर का भी दौरा किया। बता दें कि यह झील किलिकटलाई झील से नारायणपुरम झील तक अधिशेष यानी बढ़ा हुआ पानी लाती है। डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि उन्होंने क्षेत्र के आसपास के निवासियों के साथ मिलकर उनकी शिकायतें भी सुनीं और साथ की साथ संबंधित अफसरों को शिकायतों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अब भी बारिश की संभावना

तमिलनाडु के मुख्य सचिव एन. मुरुगनंदम ने भी अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। अब भी बारिश की आशंका के मद्देनजर वेलाचेरी के समीप रहने वाले लोगों ने अपने वाहनों को वेलाचेरी फ्लाईओवर पर पार्क कर दिया, ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके। दूसरी तरफ प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। वहीं सीएम ने अधिकारियों को खतरा संभावित जिलों में आईटी कंपनियों के कर्मियों को 18 अक्टूबर तक वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने के लिए सलाह जारी करने का भी निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावों की तारीखों का ऐलान आज