Tamilnadu Rain: चेन्नई सहित कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी, रेल, सड़क व हवाई यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज बंद

0
214
Tamilnadu Rain: चेन्नई सहित कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी, रेल, हवाई और सड़क यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज बंद
Tamilnadu Rain: चेन्नई सहित कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी, रेल, हवाई और सड़क यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज बंद

Tamilnadu Weather Update, (आज समाज), चेन्नई: देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो चुका है, वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है। रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अब भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। एहतियातन चेन्नई, चेंगलपेट, तिरुवलुर और कांचीपुरम जिले में आज सरकारी कार्यालय व स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

तमिलनाडु : प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

कई जगह सड़कों और रिहायशी इलाकों में घुटनों तक जलभराव हो गया है। खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स व ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने कहा है कि कम दबाव का क्षेत्र अवदाब में परिवर्तित हो गया है और इसके गुरुवार सुबह चेन्नई तट से गुजरने के आसार हैं।

कर्नाटक और पुडुचेरी में कई जगह भारी बारिश

आईएमडी के अलर्ट के बाद आज चेन्नई, चेंगलपेट, तिरुवलुर और कांचीपुरम जिले में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और सरकारी दफ्तर व स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। पुडुचेरी में भी आज स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। कर्नाटक में भी राजधानी बेंगलुरु सहित कई जगह भारी बारिश के कारण जनजीवन बाधित हुआ है। राज्य सरकार ने बारिश से राहत के आसार न होने के चलते बेंगलुरु जिले में आज स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।

आंध्र प्रदेश : भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने आज आंध्र प्रदेश के भी कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है। पुडुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र के तटों समेत दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 17 अक्टूबर तक 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

मानसून में 934.8 एमएम बारिश दर्ज

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय इलाकों में पूर्वोत्तर मानसून आ गया है। वहीं इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सीजन में देशभर में सामान्य 868.6 की तुलना में 934.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। यह 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : Election Commission: महाराष्ट्र एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव