Tamilnadu News: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग

0
253
Tamilnadu News: होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग
Tamilnadu News: होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग

Tamilnadu Fire News, (आज समाज), चेन्नई: तमिलनाडु के होसुर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आज अलसुबह भीषण आग लग गई। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) के प्रवक्ता ने बयान जारी कर प्लांट में आग लगने की पुष्टि की। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दमकल की गाड़ियां अब भी आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आसपास कई जगह से अग्निशमन की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है।

  • मौके पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान

रिपोर्ट्स के अनुसार सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में आग लगी है और इसके कारण संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। टीईपीएल के प्रवक्ता ने बताया कि सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया। जैसे ही आग लगने का पता चला, कर्मचारियों से सबसे पहले परिसर खाली करवाया गया। सभी को कार्यालय से बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल, जानहानि की कोई सूचना नहीं है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ड्यूटी पर थे 1500 कर्मचारी

प्रवक्ता ने बताया कि जिस समय आग लगी, तब लगभग 1,500 कर्मचारी पहली शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। कारणों की जांच की जा रही है। कंपनी अपने कर्मचारियों और हितधारकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहे तीन कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। स्थिति को संभालने और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से परिसर खाली करने के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

तड़के लगभग 5.30 बजे लगी आग

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग तड़के लगभग साढ़े पांच बजे नागमंगलम के पास उद्दानपल्ली में स्थित कंपनी की मोबाइल फोन एक्सेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी। रिपोर्टों में कहा गया है कि आग लगते ही तुरंत पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें : India at UNGA: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को फिर जमकर लगाई लताड़

यह भी पढ़ें : India On Terrorism: भारत का ऐसा दांव कि अब बच नहीं पाएंगे लश्कर और जैश