Tamilnadu Crime: तमिलनाडु में डीएमके के पार्षद ने की सेना के जवान की पीटकर हत्या

0
333
Tamilnadu Crime News
तमिलनाडु में डीएमके के पार्षद ने की सेना के जवान की पीटकर हत्या

आज समाज डिजिटल, चेन्नई, (Tamilnadu Crime News): तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के एक पार्षद ने साथियों के साथ सेना के एक जवान की हत्या कर दी। वारदात कृष्णागिरि जिले की है। पिछले सप्ताह पोचमपल्ली के वेलमपट्टी में नगर पंचायत की पानी की टंकी के पास कपड़े धोने को लेकर डीएमके पार्षद चिन्नास्वामी का लांस नायक एम. प्रभु व उनके भाई के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसी शाम को चिन्नास्वामी ने साथियों के साथ घात लगाकर प्रभु को बुरी तरह पीटा।

  • कृष्णागिरि जिले के वेलमपट्टी की वारदात
  • पार्षद चिन्नास्वामी सहित 6 गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

पुलिस के अनुसार मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पिटाई में 29 वर्षीय प्रभु गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बुधवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रभु और उनके भाई प्रभाकरण का आठ फरवरी को चिन्नास्वामी से झगड़ा हुआ था। नगरसमपट्टी पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मुख्यमंत्री को उचित कार्रवाई करनी चाहिए : सेना

लेफ्टिनेंट कर्नल एन. त्यागराजन ने ट्वीट कर कहा कि पोचमपल्ली इलाके में डीएमके के पार्षद चिन्नास्वामी ने सेना के जवान प्रभु की बुरी तरह पिटाई की, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : त्रिपुरा विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook