Tamil Nadu Train Accident: मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, 19 लोग जख्मी

0
154
Tamil Nadu Train Accident: मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, 19 लोग जख्मी
Tamil Nadu Train Accident: मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, 19 लोग जख्मी
  • ट्रेन में सवार थे 1360 यात्री

Tamil Nadu News, (आज समाज), चेन्नई: तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हालांकि इसमें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 19 यात्री जख्मी हुए हैं। राजधानी चेन्नई से लगभग 40 किमी दूर कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। बारिश के कारण दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें : Haryana News: सीएम नायब सैनी 15 या 17 अक्टूबर को लेंगे शपथ, पीएम पहुंचेंगे

कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन तिरुवल्लूर जिले में पड़ता है और ट्रेन एक्सीडेंट शुक्रवार रात लगभग साढ़ आठ बजे हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बागमती एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में चली गई और मालगाड़ी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद ट्रेन को मेन लाइन पर जाने का ग्रीन सिग्नल मिला था। कवराईपेट्टई स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन क्रू व लोको पायलट को झटका भी लगा। इसके तुरंत बाद ट्रेन मेन छोड़ लूपलाइन में चली गई। मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी।

एक पार्सल वैन में आग लग गई

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में यात्री ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और 19 यात्री घायल हो गए। हादसे के कारण एक पार्सल वैन में आग भी लग गई। बताया गया है कि जब हादसा हुआ उस समय बागमती एक्सप्रेस 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। रेलवे अफसरों के अनुसार ट्रेन में कुल 1360 यात्री सवार थे।

कई ट्रेनों के मार्ग बदले

अधिकारियों ने बताया है कि दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मौके पर फंसे लोगों बसों से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन भेजा गया। इसके बाद आज अलसुबह पौने पांच बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से एक विशेष ट्रेन मौके के लिए रवाना हुई और बाकी फंसे हुए यात्रियों उसके उसमें उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : Ratan Tata Death: नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नियुक्त