Tamil Nadu: जल्लीकट्टू के दौरान एक ही दिन में सात लोगों की मौत, 400 जख्मी

0
87
Tamil Nadu: जल्लीकट्टू के दौरान एक ही दिन में सात लोगों की मौत, 400 जख्मी
Tamil Nadu: जल्लीकट्टू के दौरान एक ही दिन में सात लोगों की मौत, 400 जख्मी

Jallikattu In Tamil Nadu, (आज समाज), चेन्नई: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के दौरान एक ही दिन में सात लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश पुलिस ने आज बताया कि पोंगल के मौके पर गुरुवार को राज्य में अलग-अलग जगह जल्लीकट्टू और उससे जुड़े बैलों को काबू करने के आयोजनों के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: संगम में अब तक 7 करोड़ भक्तों ने लगाई डुबकी, राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

शिवगंगा और पुडुक्कोट्टाई में 2 बैलों की भी मौत

पुलिस के अनुसार मृतकों में छह लोग पारंपरिक बैलों को काबू करने की प्रतियोगिता देखने वाले दर्शक थे और एक प्रतिभागी था। शिवगंगा जिले और पुडुक्कोट्टाई में 2 बैलों की भी मौत हुई है। बता दें कि जल्लीकट्टू के त्योहार में बैल को भीड़ के बीच खुला छोड़कर दौड़ाया जाता है और लोग उसे नियंत्रित करते हैं। इसी दौरान बैल के हमले व अन्य संबंधित घटनाओं में लोग मारे जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Eric Garcetti की मौजूदगी में बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन, भारत लॉस एंजिलिस में खोलेगा दूतावास

गुरुवार को था कान्नुम पोंगल दिवस 

पुलिस के अनुसार गुरुवार को कान्नुम पोंगल दिवस था और इस दिन जल्लीकट्टू सबसे अधिक खेला जाता है। पुदुकोट्टई, करूर और त्रिची जिलों में आयोजित जल्लीकट्टू कार्यक्रमों के दौरान कुल 156 लोग घायल हुए। इनमें 17 बैल मालिक और 33 दर्शक शामिल थे।

पुदुक्कोट्टई के थचानकुरिची गांव से हुई थी शुरुआत

शिवगंगा जिले में खेल में भाग लेने वाला एक व्यक्ति मारा गया है। वहीं मदुरै में एक जगह सांड ने एक दर्शक को जख्मी कर दिया। उसके बाद हास्पिटल में उसकी मौत हो गई। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में 5 अन्य लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इस साल के पहला जल्लीकट्टू की शुरुआत पुदुक्कोट्टई के गंडारवाकोट्टई इलाके के थचानकुरिची गांव से हुई थी। मौत के ताजा मामलों ने जल्लीकट्टू से जुड़े सुरक्षा उपायों पर नए सिरे से चर्चा शुरू कर दी है, क्योंकि अधिकारी और कार्यक्रम आयोजक परंपरा और सार्वजनिक सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना जारी रखते हैं।

यह भी पढ़ें : Khel Ratna Award: मनु भाकर, हरमनप्रीत सिंह, प्रवीण कुमार व गुकेश डोमराजू खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित, राष्ट्रपति ने दिए पुरस्कार