Tamil Nadu Accident, (आज समाज), चेन्नई: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में सड़क हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 13 जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, ट्रैवलर वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ के साथ टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई। अधिकारियों नें बताया कि ट्रैवलर में सवार श्रद्धालु तिरुवन्नमलाई जिले के मंबक्कम के रहने वाले थे और ये लोग तिरुचेंदूर में मुरुगन मंदिर के दर्शनार्थ पहुंचे थे। बाद में मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना किए और सभी ट्रैवलर से घर लौट रहे थे।
चालक ने वाहन से नियंत्रण खोया
पुलिस के अनुसार ड्राइवर वसंत कुमार के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते तड़के लगभग 2.30 बजे त्रिची-चेन्नई राजमार्ग पर दुर्घटना हुई। सेराथनूर के पास ड्राइवर ने कथित तौर पर वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया । बताया गया है कि वाहन तेज रफ्तार में था।
सभी 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों दो महिलाएं शामिल हैं। सभी 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त वहां से कुछ लोग गुजर रहे थे, उन्होंने पुलिस इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर पूरी तरह टूट गई थी।
बचाव कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी
वाहन में फंसे श्रद्धालुओं को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। भारी मशीनों के जरिये फंसे श्रद्धालुओं को वाहन से बाहर निकाला गया। 13 घायलों को मुंडियांबक्कम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना ने कृषि कानूनों पर दिया बयान वापस लिया