- हादसे में अभी नुकसान की कोई खबर नहीं
- जयपुर गैस लीकेज में अब तक 20 मौतें
Coimbatore News, (आज समाज), चेन्नई: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में आज अलसुबह तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ले जा रहा एक टैंकर पलट गया। टैंकर केरल के कोच्चि (कोचीन) से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के गणपति, कोयंबटूर के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में ले जा रहा था। कोयंबटूर के पास अविनाशी रोड पुराने फ्लाईओवर पर यह पलट गया। हाल ही में जयपुर में गैस लीकेज के बाद 200 एरिया में आग लग गई थी जिसमें जलने से अब तक 20 लोगों को मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर विशेष गंगा आरती का आयोजन
गोल चक्कर को पार करते हुआ हादसा
पुलिस ने कहा, हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। मामूली गैस रिसाव हुआ और शहर का मध्य भाग आंशिक रूप से ठप हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जब चालक फ्लाईओवर के गोल चक्कर को पार कर रहा था, तब टैंकर ट्रक से अलग हो गया।
सुबह करीब 3 बजे हुई घटना
कोयंबटूर जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी (District Collector Kranti Kumar Padi) के अनुसार सुबह करीब 3 बजे यह घटना हुई। टैंकर में 18 मीट्रिक टन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) थी। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद दमकल विभाग और इलाके के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जहां हादसा हुआ, उस मार्ग पर फिलहाल यातायात को रोक दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : PM Modi News: दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन : प्रधानमंत्री
कारणों की पुष्टि के लिए की जाएगी जांच
कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद आपातकालीन प्रतिक्रियाएं त्वरित थीं। दमकल विभाग और सिटी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। कलेक्टर ने बताया कि बचाव कर्मियों ने गैस रिसाव को सफलतापूर्वक रोक दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए जांच की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। अधिक जानकारी का इंतजार है।
ये भी पढ़ें : Kumbh 2025: महाकुंभ मेले के नजदीक आते ही प्रयागराज में आध्यात्मिक उत्साह