Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बाढ़ से कई इलाके जलमग्न, राहत के नहीं आसार

0
219
Tamil Nadu Flood
तमिलनाडु में बाढ़ से कई इलाके जलमग्न, अभी नहीं राहत के आसार

Aaj Samaj (आज समाज), Tamil Nadu Flood, चेन्नई: तमिलनाडु में भारी बारिश का सिलसिला तीन दिन से जारी है और कई जगह बाढ़ से हालात बदतर हो गए हैं। राज्य के दक्षिणी जिले बारिश व बाढ़ की चपेट में हैं। थुटुकुडी जिले में कई जगह गत सप्ताह रविवार को 525 मिमी बारिश हुई, जिससे वहां आम जनजीवन बुरी तरह बाधित हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ के चलते पैदा हुए हालातों में तीन लोगों की मौत हो गई है।मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

  • तीन लोगों की मौत

इन जगह आज भी भारी बारिश का अलर्ट

चेन्नई मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 घंटों में कराईकल और कई अन्य जिलों-पुडुकोट्टई, तंजावुर, थिरुवर, नागापत्तिनम, रामानाथपुरम और शिवगंगाई आदि में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं थेनी, तेनकासी, कन्याकुमारी, थिरुनेलवेली, थुटुकुडी, विरुद्धनगर जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

कई रेल स्टेशनों पर पानी भरा, ट्रेन में फंसे 800 यात्री

भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में बीते 24 घंटों में हुई करीब 670 मिमी और 932 मिमी बारिश के चलते यहां ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। कई स्टेशनों पर पानी भर गया है। रेल सेवाएं बाधित होने और भारी बारिश के चलते थिरुचेंदुर और तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन में 800 यात्री फंस गए हैं, जिन्हें स्थानीय जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित जगहों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। एनडीआरएफ ने बताया है कि दो टीमें फंसे हुए रेल यात्रियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।

कई नदियां और झीलें ओवरफ्लो

गौरतलब है कि तमिलनाडु के तटीय इलाके केप कोमरिन में चक्रवाती सकुर्लेशन बनने से राज्य के दक्षिणी जिलों में पिछले दो-तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। दक्षिणी जिलों में कई नदियां और झीलें ओवरफ्लो कर रही हैं। बाढ़ के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों की कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी में तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.