Tamil Nadu Cyclone: कमजोर पड़ा ‘माइचौंग’, बिजली, पानी व दूध का संकट

0
189
Tamil Nadu Cyclone
माइचौंग के चलते चेन्नई में आई बाढ़ से ग्रस्त एक इलाके का हाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Tamil Nadu Cyclone, चेन्नई: चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ कमजोर पड़ गया है लेकिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के अलावा राज्य के कई जिलों व उपनगरों में अब तक इसका असर दिख रहा है। चेन्नई के बाशिंदों को दूध, पीने के पानी और अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति पूरी तरह ठप

दरअसल, तूफान के दौरान हुई भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इसके अलावा लोगों के बेवजह खरीदारी के चलते भी दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कमी का संकट और गहरा गया है। चुक्रवात से पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से सबसे ज्यादा मौतें चेन्नई में हुई है।

रुके पानी व बिजली की समस्या से जूझ रहे लोग

कई जगह लोग भारी बारिश के कारण रुके हुए पानी व बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बाढ़ तमिलनाडु का दौरा करने वाले हैं। व्यापक बाढ़ के बीच बचावकर्मियों ने चेन्नई के लोगों को उनके घरों से बाहर निकालने के लिए इन्फ्लेटेबल राफ्ट और रस्सियों का इस्तेमाल किया। ऊंचे स्थानों पर ले जाने के लिए अधिक नावें भी लगाई गई थीं।

भीषण बाढ़ के चलते आज भी स्कूल-कॉलेज बंद

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार ने भीषण बाढ़ के चलते चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू के सभी स्कूल व कॉलेजों में आज तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पल्लावरम, तांबरम, वंडालूर, थिरुपोरूर, चेंगलपटटू और थिरुकाझुकुंड्रम में भी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.