Tamil Nadu Crime News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले सजा सुनाने वाले जज को धमकी दी गई है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मणिकंदन ने इसी सप्ताह एक विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल को सजा का ऐलान करने वाले जज की जीभ काटने की धमकी दी है।

  • डिंडीगुल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मणिकंदन पर आरोप

तीन धाराओं के तहत केस दर्ज : डिंडीगुल पुलिस

छह अप्रैल को पार्टी के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि जब हमारी सत्ता आएगी तब हम राहुल को जेल भेजने के लिए फैसला सुनाने वाले जज की जीभ काट देंगे। डिंडीगुल पुलिस ने बताया कि मणिकंदन के खिलाफ आईपीसी 153बी सहित तीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की एससी/एसटी विंग तमिलनाडु के डिंडीगुल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध कर रही थी। इस दौरान मणिकंदन ने कहा कि 23 मार्च को सूरत अदालत के न्यायाधीश ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई। सुनिए, जस्टिस एच वर्मा जब भी कांग्रेस सत्ता में आएगी तब हम आपकी जीभ काट देंगे।

राहुल गांधी को इसीलिए सुनाई गई है दो साल की सजा

सूरत की सीजेएम कोर्ट ने गत  23 मार्च को धारा 504 के तहत राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, कोर्ट ने फैसले पर अमल के लिए 30 दिन की मोहलत भी दी थी। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, ‘कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?’ इसी को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें : Covid Update 8 April 2023: देश में कोरोना के 6155 नए मामले, सक्रिय बढ़कर 31,194 हुए