Superstar Rajinikanth Grandson Yatra Debu, (आज समाज), चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत के नाती और धनुष के बेटे यात्रा ने महज 18 वर्ष की उम्र में फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर लिया है। यात्रा ने फिलहाल एक्टिंग से नहीं, बल्कि बतौर लिरिसिस्ट तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा है। उन्होंने धनुष के डायरेक्शन में बन रही तीसरी फिल्म Nilavukku Enmel Ennadi Kobam (NEEK) के लिए गाना लिखकर डेब्यू किया है।

आज ही रिलीज होना है ‘गोल्डन स्पैरो’ गाना

यात्रा ने फिल्म ‘NEEK’ के गाने ‘गोल्डन स्पैरो’ के बोल लिखे हैं। यह गाना आज ही रिलीज होना है और धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार प्रोडक्शन ने इसके रिलीज का ऐलान किया है। इस सॉन्ग को जीवी प्रकाश ने कंपोज किया है। प्रोडक्शन हाउस के सीईओ के मुताबिक यात्रा ने वैसे पूरा गाना नहीं लिखा है। उन्होंने गाने की चार हुक लाइन्स लिखी हैं।

फिल्म ‘NEEK’ को धनुष ने लिखा

फिल्म ‘NEEK’ को धनुष ने लिखा है। साथ ही उन्होंने डायरेक्शन की कमाल भी संभाली है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जिसमें अनिखा सुरेंद्रन, प्रिया प्रकाश वारियर, मैथ्यू थॉमस, सतीश, पाविश, वेंकटेश मेनन और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे।. प्रियंका मोहन गाने में नजर आएंगी, जबकि फिल्म में धनुष कैमियो करते हुए दिख सकते हैं। यह फिल्म 14 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

धनुष का वर्कफ्रंट

पिछली बार धनुष एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रायन’ में नजर आए थे। यह मूवी बॉक्स आॅफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। धनुष ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत लिया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष की ‘रायन’ ने देशभर में 94.76 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म की टोटल कमाई 152.73 हुई है। ‘रायन’ फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है। यह मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।