Sexual Abuse, (आज समाज), चेन्नई: केरल की 90 की दशक की टॉप एक्ट्रेस ने अब तमिल डायरेक्टर पर मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि करीब एक महीना पहले न्यायमूर्ति हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक्ट्रेसेज लगातार फिल्ममेकर्स व एक्टर्स पर काम देने के बहाने उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा रही हैं।

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में सुनाई आपबीती

90 की दशक की टॉप केरला एक्ट्रेस द्वारा मीडिया को दिए इंटरव्यू में आपबीती सुनाई गई। अफने यूट्यूब चैनल पर एक स्टार सेलिब्रिटी से भी उन्होंने बातचीत की। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में तैयार किया। उनका मानसिक व शारीरिक यौन शोषण किया। उन्होंने बताया कि 18 साल की उम्र मेें एक बार जब वह तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थी, उसी दौरान उनका यौन शोषण हुआ। डायरेक्टर ने अपनी पत्नी के सामने ही रोल देने के लिए कॉन्टैक्ट किया था। वह अक्सर बेटी करके बात करते थे।

एक्ट्रेस के साथ बेबी चाहता डायरेक्टर

एक्ट्रेस के मुताबिक डायरेक्टर ने कहा था कि वह उनके साथ एक बेबी चाहता है। उन्होंने कहा, मैं फर्स्ट ईयर में थी और मैं बहुत ही पिछड़े बैकग्राउंड से आई थी। मेरे पेरेंट्स को फिल्मों के बारे में कुछ भी नहीं पता था। कॉलेज थिएटर के जरिए तमिल फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिला था। मैं एक्ट्रेस रेवती से इंस्पायर थी, जो उस समय मेरे घर के पास रहती थीं, इसलिए, मैं डायरेक्टर और उनकी पत्नी के साथ स्क्रीन टेस्ट के लिए गई।

एक्ट्रेस  जांच टीम को बताएगी नाम

एक्ट्रेस ने कहा कि केरल सरकार ने जो एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यसूर्स के खिलाफ दर्ज यौन शोषण की शिकायतों की जांच करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई है, उसे आरोपी का नाम बताएगी। उन्होंने कहा, डायरेक्टर और उनकी पत्नी मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे, मुझे अच्छे खाने और मिल्कशेक का लालच देते थे और अच्छी बातें बताते थे। मेरे लिए यही एक ट्रेनिंग प्रोसेस था।

बेटी कहते हुए मुझे चूमा : एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने कहा, एक दिन, जब उनकी पत्नी आसपास नहीं थी, इस आदमी ने अपनी बेटी कहते हुए मुझे चूमा। इस दौरान मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। मैं अपने दोस्तों को यह बताना चाहती थी, पर ऐसा नहीं कर पाई। मैं शर्मिंदा थी, यह सोचकर कि मैंने कुछ गलत किया है और मुझे इस आदमी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

मेरे शरीर का पूरी तरह इस्तेमाल किया

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि एक-एक कदम पर, इस आदमी (डायरेक्टर) ने मेरे शरीर का पूरी तरह से इस्तेमाल किया। मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या करना है। किसी समय, उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। उसने मेरा बलात्कार किया। इस दौरान भी यह आदमी बेटी ही कहता था। एक्ट्रेस ने बताया कि यह सब करीब एक साल तक चलता रहा। तब मैं कॉलेज में थी।