करनाल: तमन्ना ने कविता पाठ प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान

0
440
प्रवीण वालिया, करनाल:
 गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल की होनहार एवं एनसीसी की कैडट्स तमन्ना शर्मा ने अंबाला एनसीसी ग्रुप की तरफ से आयोजित ऑनलाइन हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें तमन्ना ने प्रथम पुरस्कार जीता है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. देवी भूषण ने बताया कि तमन्ना शर्मा एनसीसी की प्रतिभावन कैडट है जिसने कॉलेज के लिए अनेक पुरस्कार जीते हैं। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने तमन्ना को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। तमन्ना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय एनसीसी अधिकारी डा. देवी भूषण व हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफीसर कर्नल संदीप नैन, एडम ऑफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल कुलदीप कुमार को दिया। इस अवसर पर डा. गुरिंद्र सिंह, डा. जुझार सिंह व डा. दीपक भी मौजूद रहे।