आज समाज डिजिटल
काबुल। अफगानिस्तान के असदाबाद शहर में गुरुवार को रैली निकाल रहे लोगों पर तालिबान के लड़ाकों ने गोलिया बरसा दीं। गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। तालिबान के इस तरह के रवैये से एक बार फिर साफ हो गया है कि तालिबान भले ही अपनी छवि सुधारने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन अब भी खूनखराबे से उसका लगाव बरकरार है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, असदाबाद में अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ लोग रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान देश का झंडा फहराने वाले कुछ लोगों पर तालिबानी लड़ाकों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं पाया था कि कितने लोगों की जान गई और ये जान गोली लगने से गई या फिर भगदड़ की वजह से।  तालिबान की ओर से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया था। बता दें कि हर साल 19 अगस्त को अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।  इससे पहले बुधवार को भी ऐसे दावे किए गए थे कि तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर महिलाओं और बच्चों पर भी हमला किया है। तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट से भीड़ को वापस भेजने के लिए फायरिंग भी की थी।