पंजशीर में तालिबानियों का जुल्म, 20 से ज्यादा हत्या

0
411

आज समाज डिजिटल, काबुल:
अफगानिस्तान की कुनीतियां बदलने का नाम नहीं ले रही। वह बेशक जैसे मर्जी दावे करता रहा, लेकिन वहां हो रहे हादसे कुछ और ही बयां कर रहे हैं।
हाल ही पाकिस्तान की मदद से तालिबान ने पंजशीर में घुसना शुरू किया है। रेजिस्टेंस फोर्स का कहना है कि 60% से ज्यादा पंजशीर अब भी उसके पास है, लेकिन जितने एरिया में तालिबान घुसा है, वहां निर्दोष लोगों पर जुल्म ढहाए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजशीर में तालिबान ने अब तक 20 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुका है।
तालिबान ने जिन 20 लोगों को निशाना बनाया उनमें एक दुकानदार भी शामिल था। लोगों का कहना है कि तालिबानियों के आने बाद भी वह शख्स भागा नहीं, उसने कहा था कि वह एक गरीब दुकानदार है और जंग से उसका कोई लेना-देना नहीं है। तालिबान ने उसे यह कहकर गिरफ्तार किया था कि उसने रेजिस्टेंस फोर्स के लड़ाकों को सिम बेचे थे। इसके अलावा और भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें तालिबान के लड़ाके लोगों को घरों से बाहर निकालकर बीच सड़क पर गोलियों से भून रहे हैं।