Aaj Samaj (आज समाज),Kalyani Education Welfare Trust, पानीपत : कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बाल वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों की एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी। आज उनका परीक्षा परिणाम घोषित करके संस्था द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों को सर्टिफिकेट देकर उनका हौंसला बढ़ाया गया। कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप कल्याणी ने कहा कि बच्चों को अपना सुनहरा अवसर बनाने के लिए समय रहते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए संस्था नाममात्र फीस में सरकारी नौकरी की तैयारी भी कराती है। इसके साथ-साथ संस्था द्वारा बिल्कुल ही नाममात्र फीस में कल्याणी स्कूल मोबाइल ऐप के जरिए 6th से 12th के बच्चों को पूरे साल का सिलेबस कराती है। कल्याणी स्कूल एजुकेशन मोबाइल ऐप में 32000 से ज्यादा वीडियो लेक्चर, 3 लाख से ज्यादा प्रश्न बैंक, पिछले 15 वर्षों के प्रश्न पत्र, सभी विषयों की ई बुक्स के साथ-साथ माइंड मैप नोट्स हैं। इसके अलावा बोर्ड के टॉपर बच्चों की आंसर शीट की स्कैन कॉपी भी लगाई गई है जिससे बच्चों में टॉपर बनने का मोटिवेशन व तरीका आए।

सरकार की तरफ से कई स्कॉलरशिप बच्चों को दी जाती हैं : संदीप कल्याणी

इस अवसर पर संदीप कल्याणी ने आगे बताया कि सरकार की तरफ से कई स्कॉलरशिप बच्चों को दी जाती हैं, लेकिन सही जानकारी के अभाव में बच्चे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। संस्था से जुड़े सभी बच्चों को इन सभी स्कॉलरशिप के बारे में बताया जाता है और उसकी तैयारी भी कराई जाती है। इस अवसर पर बाल वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अमन शर्मा जी ने कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के इस कदम की तारीफ करते हुए इसे सभी बच्चों के लिए सुनहरा अवसर बताया। बाल वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल बच्चों की प्रतिभा को निखारने और संवारने में हमेशा ही आगे रहा है। कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़कर सभी बच्चों को उनके भविष्य को और बेहतरीन बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर भी खड़ा है। इस आयोजन के लिए अमन शर्मा ने कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट का धन्यवाद किया और भविष्य में भी बच्चों के लिए ऐसी गतिविधियां साथ मिलकर कराने का निर्णय लिया।